27 मई को होगी जेईई एडवांस की परीक्षा

27 मई को होगी जेईई एडवांस की परीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-25 17:51 GMT
27 मई को होगी जेईई एडवांस की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आईआईटी रुड़की द्वारा नागपुर समेत देशभर के विविध शहरों में 27 मई को जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों की तैयारियां जोरों पर हैं। यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर में मैथ, केमेस्ट्री और फिजिक्स के प्रश्न होंगे। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। कुछ चुनिंदा प्रश्नों पर निगेटिव मार्किंग रखी गई है। 

दो चरणों में होगी परीक्षा
बता दें कि  इसके पूर्व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 7 से 20 अप्रैल के बीच जेईई मेन्स की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 2.45 विद्यार्थी एडवांस के लिए पात्र हुए थे, लेकिन 3 से 9 मई के बीच जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए। इस अवधि में कुल 1 लाख 73 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। मेन्स क्वालिफाई करने वाले 72 हजार विद्यार्थियों ने एडवांस परीक्षा में रुचि नहीं दिखाई। 27 मई को आयोजित परीक्षा दो चरणाें में होगी। पेपर 1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच और पेपर 2 दाेपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक जरूरी होेंगे। प्रत्येक विषय मंे करीब 10 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। आरक्षित प्रवर्ग या दिव्यांग विद्यार्थियों को 17.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। प्रत्येक विषय मंे 5 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। ऑल इंडिया रैंकिंग और स्कोर के आधार पर विद्यार्थियों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा।

Tags:    

Similar News