जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने भाजपा सरपंच की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने भाजपा सरपंच की गोली मारकर की हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-06 06:38 GMT

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। सरपंच की पहचान सज्जाद अहमद खांडे के रूप में की गई है, ये भाजपा से भी जुड़े हुए थे। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड के वेस्सु में आतंकवादियों ने घर के बाहर संरपच को गोली मारी जिसके बाद वह घायल हो गया। आतंकवादियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सरपंच सज्जाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि, कश्मीर में 48 घंटे के भीतर सरपंच पर हमले का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 4 अगस्त को कुलगाम के मीरबाजार के अखरान इलाके में पंच पीर आरिफ अहमद शाह पर आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल श्रीनगर के हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

गौरतलब है कि, कश्मीर में राजनीतिक कार्यकतार्ओं और पंचायत के सदस्यों को आतंकवादी लगातार अपना निशाना बनाते चले आ रहे हैं। पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भाजपा नेता और पार्टी के एक पूर्व जिलाध्यक्ष वसीम बारी को आतंकवादियों ने मार दिया था।

 

Tags:    

Similar News