श्योपुर: अटल प्रोग्रेस-वे का मोल समझा जलेबी बाई ने "कहानी सच्ची है"

श्योपुर: अटल प्रोग्रेस-वे का मोल समझा जलेबी बाई ने "कहानी सच्ची है"

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-10 10:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर श्योपुर अंचल के लिए अभी तक की सबसे महत्वाकांक्षी योजना अटल प्र्रोग्रेस-वे को स्वीकृति दी गई है। इस वे के बनने से श्योपुर जैसे दूरस्थ जिले के विकास के द्वार खुलेगे। साथ ही इस क्षेत्र का औद्योगिक पिछडापन दूर होकर आर्थिक विकास की संभावना बढेगी। यह वे किनता लाभदायी है। उसका मोल श्योपुर तहसील की दातरदा निवासी श्रीमती जलेबी बाई ने समझा है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अटल प्रोग्रेस-वे के अंतर्गत श्योपुर तहसील के 34 गांव से वे गुजरेगा। जिसके अंतर्गत श्योपुर तहसील क्षेत्र के 828 कृषको की भूमि में से 715 का सर्वे राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है। इस दिशा में आयोजित श्योपुर तहसील के क्षेत्र में 23 एवं वीरपुर के क्षेत्र में 17 कैम्प किसानो से सहमति पत्र भरवाने के लिए लगाये जा चुके है। जिसमें 155 किसानो द्वारा अपनी भूमि के बदले दोगुना भूमि लेने के लिए सहमति पत्र दिये जा चुके है। इसी प्रकार वीरपुर तहसील के क्षेत्र के 18 गांवो के 619 किसानों में से 188 किसानो ने आयोजित 17 कैम्पो में अपने सहमति पत्र दोगुना भूमि लेने के लिए भरे जा चुके है। श्योपुर तहसील के ग्राम दातरदा की निवासी श्रीमती जलेबी बाई ने बताया कि मेंरे पास कुल 2.100 हेक्टेयर भूमि है। जिसमें से 0.540 हेक्टेयर भूमि अटल प्रोग्रेस-वे में जा रही है। मेरे द्वारा सर्वे नंबर 240 रकबा 1.80 हेक्टेयर लेने की सहमति दे दी है। इस निर्णय में मेरे पति श्री गिर्राज भी साथ है। हम पति-पत्नी अटल प्रोग्रेस-वे की सौगात लाने के लिए मुत्रयमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आभारी है।

Similar News