जय माँ काली जी नवयुवक मण्डल दल सिहुंका अबीरपुर ने अग्नि पीड़ितों को दी आर्थिक मदद
आजमगढ़ जय माँ काली जी नवयुवक मण्डल दल सिहुंका अबीरपुर ने अग्नि पीड़ितों को दी आर्थिक मदद
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । कूबा खास गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से भैंस, बैल, बकरी मर गई थी । वहीं दर्जनों किसानों के गेहूं भी जलकर राख हो गए थे । बुधवार को जय माँ काली जी नवयुवक मण्डल दल सिहुंका अबीरपुर ने मित्रगण की मदद से पीड़ित परिवार रामटहल राम को 13050 रुपये और 5 साड़ी की मदद की । बता दें कि
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कूबा खास गांव में दो रोज पहले हुए सार्ट सर्किट से लगी आग से झंझुराम के अतिरिक्त दर्जनों किसानो की गेहू की फसल जल गयी, जिसमेँ कूबा गांव के हरिश्चंद्र हरदेव राम, फिरतु राम मऊ परसिन गाँव के किसान बलवंत राम रामजीत यादव सखराज छोटेलाल सुबास गिरिजा राजेन्द्र प्रसाद की गेहूँ की तैयार फसल जल कर राख हो गयी थी । इस मौके पर रविषेक, अभिमन्यु यादव, अंगद प्रजापति, रजत सिंह, दीना, रोहित, अंकित, गब्बू, चन्दन, बिपिन, प्रवीण, प्रदीप, अरुण, विवेक, मनीष, बंटी, पिंकू सोनी, रोशन, पंकज, इत्यादि रहे .