नागपुर विधानसभा पर 28 को आयटक का मोर्चा
गोंदिया नागपुर विधानसभा पर 28 को आयटक का मोर्चा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. असंगठन क्षेत्र के कामगार एवं कर्मचारियों की विविध मांगों को लेकर आयटक की ओर से नागपुर शीतकालीन अधिवेशन के चलते आगामी 28 दिसंबर को नागपुर विधानसभा पर विशाल मोर्चा निकाला जाएगा। यह जानकारी भाकपा नेता व आयटक के राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले ने दी है। उन्होंने बताया कि इस मोर्चे में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, गुट प्रवर्तक, ग्राम पंचायत कर्मचारी, शालेय पोषण कर्मचारी, विद्युत कर्मचारी जैसे कामगार संगठन शामिल होंगे। विभिन्न मांगों में आंगनवाड़ी कर्मचारियों को 21 हजार रुपए वेतन देते हुए पेंशन लागू करने, आशा कर्मचारी को 21 हजार रुपए एवं गुट प्रवर्तक कर्मचारी को 25 हजार रुपए, शालेय पोषण आहार कर्मचारी को 10 हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत कर्मियों को शासकीय सेवा में शामिल कर 100 प्रतिशत अनुदान देकर पेंशन और मेडिकल सुविधा का लाभ देने सहित अन्य मांगे शामिल है। आयटक के गोंदिया जिला सचिव रामचंद्र पाटील, जिलाध्यक्ष मिलिंद गणवीर, शालु कुथे, शकुंतला फटिंग, वर्षा पंचभाई, प्रल्हाद उके, पूर्णिमा चुटे, जीवनकला वैद्य, करुणा गणवीर, शत्रुघ्न लांजेवार, विजय चाैधरी, शेखर कनोजिया ने जिले के अधिक से अधिक कर्मचारियों को मोर्चे में शामिल होने का आह्वान किया है।