स्पर्धाओं के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी करना जरूरी
गड़चिरोली स्पर्धाओं के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी करना जरूरी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। ऑनलाइन तथा तकनीकी युग में युवा मैदानी खेलों को भूल गए हैं। निरोगी रहने, शारीरिक, मानसिक तथा सर्वांगीण विकास के लिए मैदानी खेलों का आयोजन होना आवश्यक है। किंतु स्पर्धाओं के साथ युवा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करें। इसके लिए हम सदैव मदद करेंगे। यह आश्वासन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राह्मणवाडे ने दिया। नेहरू युवा केंद्र गड़चिरोली व छत्रपति युवक मंडल बोरी की ओर से शनिवार, 1 जनवरी से आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में जि.प. के पूर्व उपाध्यक्ष डा. तामदेव दुधबले, प्रमुख अतिथि के तौर पर कांग्रेस के जिला सचिव सुनील चडगुलवार, हरबाजी मोरे, सरपंच किरण सुरजगाडे, उपसरपंच विनोद भोयर, जी. पी. वालके, एस. एस. स्वर्णकार, ग्रा.पं. सदस्य भाग्यवान पिपरे, अतुल बारसागडे, अरूण सुरजागडे समेत गांव के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे। इस समय कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, रनिंग आिद अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था।