सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

सेज अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-23 12:17 GMT
सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेज यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा "रीसेंट एडवांसेज इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी" विषय पर एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। 

यूनिवर्सिटी द्वारा, इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (IETE), स्टेट क्राइम सीन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (CSI) एवं एसोसिएशन ऑफ बायोमोलिक्यूलर रिसोर्स फैसिलिटीज (ABRF) के सयुंक्त तत्वावधान में हो रही इस एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के लगभग तीन सौ शोधार्थी,विद्यार्थी सहित विज्ञान एव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व भी सम्मिलित हुए।

कोरोना काल के बाद हो रही इस पहली ऑफ लाइन कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन में समारोह में उपस्थित सेज ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस के आयोजन को साइंटिफिक रिसर्च के शोधार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं। सेज विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डॉ.वी.के.जैन ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया और कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के निदेशक, डॉ.अशोक पात्रा ने अपने सम्बोधन में विश्विद्यालय द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में छात्रों की उपस्तिथि की सराहना की और आयोजन के लिए विश्विद्यालय को बधाई दी। उदघाटन समारोह में उपस्थित स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के अध्यक्ष, डॉ हर्ष शर्मा ने फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन के क्षेत्र आये बदलावों की चर्चा करते हुए बताया कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के आने से साक्ष्यों की प्रामाणिकता की जांच आसान हुई है। अब तक चार हज़ार से अधिक आपराधिक मामलों की जांच कर चुके डॉ. हर्ष ने सर्वाधिक रेप के मामलों में सफलतापूर्वक जांच की है। 

एन.आई.टी भोपाल के पूर्व निदेशक एवं सी.इस माइंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. पी.के.चाँद, श्री औरोबिंदो इंस्टिट्यूट के डॉ. दुर्गेश मिश्रा, विज़न इन्वेस्ट टेक्नोलॉजी के एम. डी श्री प्रदीप कर्मबेलकर जी उद्घटान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

वहीं कॉन्फ्रेंस में सेंट जॉर्ज होमियोपैथिक रिसर्च एन्ड डेवलपमेंट सेन्टर फिलीपींस के डॉ. शाहजी वर्गीस कुडियत, प्रिंसिपल साइंटिस्ट सी.एस.आई.आर, जम्मू, डॉ. पी.के गुप्ता एवं प्रेजिडेंट आई.ई.टी.ई, प्रोफेसर पी प्रभाकर ऑनलाइन रूप से समारोह में उपस्थित रहे।

स्कूल ऑफ साइंस की हेड एवं कॉन्फ्रेंस की चैयरपर्सन डॉ.आशी दीक्षित द्वारा समारोह के अंत मे सभी उपस्थित अतिथियों, विभागाध्यक्षों,शोधार्थियों, छात्रों,अध्यापकों एवं विश्वविद्यालय प्रबन्धन सहित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर सेज यूनिवर्सिटी भोपाल के डायरेक्टर जनरल डॉ.आशीष दत्ता, रजिस्ट्रार श्री संदीप श्रीवास्तव सहित समस्त विश्विद्यालय प्रबन्धन उपस्थित रहा।

एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का समापन समारोह शाम 4 बजे से रॉयल सेज हाल में संम्पन्न होगा।

Tags:    

Similar News