पीपीपी मॉडल से बनेगा छतरपुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल

बस स्टैंड के निर्माण के लिए 62.04 करोड़ के खर्च का अनुमान पीपीपी मॉडल से बनेगा छतरपुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-12 08:52 GMT
पीपीपी मॉडल से बनेगा छतरपुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। शहर के केंद्रीय स्कूल के पीछे सौरा में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल के निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन गाइड लाइन के आधार पर नपा प्रशासन ने पीपीपी मॉडल के विकल्प के आधार पर नए सिरे डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। नगर पालिका ने आईएसबीटी के निर्माण के लिए 62 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान जताया है। दरअसल, नगर पालिका ने पहले शासन स्तर से बजट पर आईएसबीटी का निर्माण कराए जाने के लिए डीपीआर तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल को भेजा था। इस पर नगरीय प्रशासन विभाग ने असहमति व्यक्त करते हुए नगर पालिका को सेल्फ फाइनेंसिंग और पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के आधार पर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नए सिरे से तैयारी की गई। यानी अब बस स्टैंड के निर्माण में निजी कंपनी की भूमिका होगी।

ब्लू प्रिंट तैयार, इंदौर के तर्ज पर होगा निर्माण

शहर के सौरा में इंदौर की तर्ज पर आईएसबीटी के निर्माण के लिए ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। इसके साथ नगर पालिका ने ड्राइंग और डिजाइन को भी फाइनल रूप दे दिया। नए सिरे से तैयार हुए डीपीआर में बस स्टैंड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

आईएसबीटी में होटल, मल्टीप्लेक्स भी बनेगा

आईएसबीटी का डीपीआर यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यात्रियों के खानपान से लेकर मनोरंजन की गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। इतना ही नहीं यात्रियों के बच्चों के लिए भी आईएसबीटी में सुविधाएं होगी। सीएमओ का कहना है कि आईएसबीटी में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मल्टीप्लेक्स, फ्यूल स्टेशन, यात्री प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, होटल और रेस्टोरेंट के साथ ग्रीन बेल्ट तैयार किया जाएगा।

रूट के हिसाब से तय होगा बसों के स्टॉपेज का स्थान

बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टॉपेज का रूट निर्धारित किया जाएगा। इससे यात्रियों को बस को तलाशने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही टू और फोर व्हीलर की भी अलग-अलग पार्किंग तैयार करने का डीपीआर तैयार किया गया है।

इंदौर की तर्ज पर पीपीपी मॉडल से आईएसबीटी के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार किया गया है। इंटर स्टेट बस टर्मिनल को इंदौर की तर्ज पर विकसित कराया जाएगा। बस स्टैंड मल्टीप्लेक्स से लेकर सर्व सुविधाओं युक्त होगा (ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ)

 

Tags:    

Similar News