खरगौन: अनुभाग स्तर पर मॉनीटरिंग समिति का गठन करने के दिए निर्देश

खरगौन: अनुभाग स्तर पर मॉनीटरिंग समिति का गठन करने के दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-08 09:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खरगौन। खरगौन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब अनुभाग स्तर पर भी मॉनीटरिंग समिति का गठन किया जाएगा। इस आशय के निर्देश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने समस्त कलेक्टर्स को जारी किए है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए शासन द्वारा सतत् रूप से गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिला स्तर पर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का गठन किया गया है। इसी अनुक्रम में राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए की जा रही कार्यवाहियों की मॉनीटरिंग व सुपरविजन के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी की अध्यक्षता में अनुभाग स्तरीय मॉनीटरिंग समिति का गठन किया जाएं। इस समिति में एसडीएम के अलावा अनुभाग स्तर के पुलिस अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, बीएमओ, स्थानीय नपा सीएमओ तथा सामाजिक, औद्योगिक, व्यापारी एवं अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि को शामिल करें। यह समिति फेस मास्क के उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन की मॉनीटरिंग के साथ ही विभिन्न, धार्मिक, सामाजिक समुहों एवं अशासकीय संगठनों के साथ सतत् रूप से समझाईश, जन जागृति के कार्यक्रम तथा संबंधित निर्देश आमजन तक पहुंचे इस संबंध में सतत् बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

Similar News