कैप किराया योजना के अंतर्गत ऑनलाइन किराया अनुबंध कराने के निर्देश
कैप किराया योजना के अंतर्गत ऑनलाइन किराया अनुबंध कराने के निर्देश
Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 09:46 GMT
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। प्रबंध संचालक मप्र वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन भोपाल श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा निगम की कैप क्षमता पंजीकृत राईस मिल को किराये पर देने की दिशा में प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधको को निर्देश दिये है कि ऑनलाइन किराया अनुबंध कराया जावे। जारी निर्देशो में कहा है कि क्षेत्रीय प्रबधंक एवं शाखा प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र में इच्छुक राईस मिलर की कैप किराया योजना 2020-21 का वृहद प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक कैप क्षमता पंजीकृत राईस मिलर को किराये पर देकर ऑनलाइन किराया अनुबंध निष्पादित करना सुनिश्चित करे।