मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरने की बजाय कानूनी लडाई लड़े
नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरने की बजाय कानूनी लडाई लड़े
डिजिटल डेस्क, मुंबई. पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में देशभर में हुए बवाल के बाद अब मुस्लिम समाज के लोग से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन के बजाय कानूनी लड़ाई लड़ने की अपील की गई है। सुन्नी जमीतुल उलेमा के मोइन मियां ने कहा कि सड़कों पर उतरकर जिस तरह से विरोध प्रदर्शन किया गया उससे देश के हालात के साथ मुसलमानों की भी छवि खराब हो रही है। प्रदर्शन के नाम पर लोग जुटते है और देखते ही देखते बवाल शुरू हो जाता हैं इसलिए मुस्लिम समाज के युवाओं के साथ मौलवियों और दूसरे लोगों से भी मेरी अपील है कि सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की जगह कानूनी लड़ाई लड़ें। धर्म की तौहीन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए एक संगठन बनाया गया था। इसका मकसद यही था कि इस तरह के मामलों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की जगह कानूनी लड़ाई लड़ी जाए। नूपुर के बयान के खिलाफ वंचित बहुजन आघाड़ी अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने 17 मई यानी शुक्रवार को मदनपुरा से आजाद मैदान तक जुलूस निकालने का ऐलान किया है। लेकिन मोइन मिया ने कहा कि मुस्लिम समाज इस जुसूल का हिस्सा नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि मैं खुद प्रकाश आंबेडकर को रैली न निकालने के लिए समझाने पुणे जाऊंगा। क्योंकि इस तरह की रैली में असामाजिक तत्व घुसकर कोई हरकत कर देंगे तो माहौल खराब हो जाएगा और मुंबई में दंगे फैल सकते हैं। मुंबई महानगर पालिका चुनाव जल्द होने वाले हैं ऐसे में राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी किया जा सकता है। वहीं पुलिस ने भी अब तक आंबेडकर की रैली को इजाजत नहीं दी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण ने कहा कि रैली के लिए इजाजत मांगी गई है लेकिन अभी तक इजाजत दी नहीं गई है।
शर्मा, जिंदल को माफ करें-हाजी अराफात शेख
भाजपा नेता हाजी अराफात शेख का कहना है कि कोई माफी मांग ले तो उसे माफ कर देना चाहिए। नबी के कई किस्से हैं जिन्होंने कई लोगों को माफ किया है। तनाव बढ़ाने पर हिंदू और मुसलमान दोनों को परेशानी होगी। बता दें कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल सवालों के घेरे में है।