बाइक में नंबर की जगह इंस्टाग्राम आईडी

सिवनी बाइक में नंबर की जगह इंस्टाग्राम आईडी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-25 11:11 GMT
बाइक में नंबर की जगह इंस्टाग्राम आईडी

डिजिटल डेस्क , सिवनी।वाहनों की जांच का अभियान चला रही कोतवाली पुलिस खुद उस समय भौंचक रह गई जब एक युवक को बाइक के नंबर प्लेट में रजिस्टर्ड नंबर की जगह सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की आईडी लिखाए घूमते पकड़ा गया। नम्बर प्लेट पर दर्ज आईडी के अंक व चिन्ह देखकर पहले तो पुलिस भी मामला समझ नहीं पाई। जब इंस्टाग्राम का नाम सामने आया तो टीआई महादेव नागोतिया ने युवक को सख्त हिदायत के साथ एक हजार रूपए का चालान काटकर छोड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को थाना क्षेत्र में बिना नंबर, आड़े तिरछे, मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाने वाले 129 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। बिना हेलमेट दोपहिया चलाते पाए गए दो आरक्षकों के भी चालान काटे गए। एक दिन पहले भी 50 से अधिक चालान काटे गए थे।

तालाब किनारे से खदेड़ा  

कोतवाली पुलिस ने दलसागर तालाब किनारे स्थित शराब
 दुकान के सामने स्थित गुमटियों में शाम को शराब पी रहे शराबियों को भी खदेड़ा। पुलिस को देखकर शराबियों में अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। टीआई महादेव नागोतिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर दो पहिया वाहनों की जांच की जा रही है। जहां भी संदिग्ध वाहन मिल रहे हैं, उनके दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। इस तरह की जांच लगातार की जाएगी।


 

Tags:    

Similar News