विधिक साक्षरता शिविर में दी जानकारी
पन्ना विधिक साक्षरता शिविर में दी जानकारी
डिजिटल डेस्क,पन्ना। विगत दिनों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के तत्वाधान जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राजेंद्र कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में किशोर न्याय बोर्ड प्रथम सदस्य आशीष कुमार बोस तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेंद्र सिंह परस्ते के द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री परसते द्वारा उपस्थित छात्रों को हमेशा माता-.पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने ाप प्रेरणा दी साथ ही बच्चों को नैतिक मूल्यों का हमेशा पालन कर अपने भविष्य निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित किया इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। शिविर में श्री बोस द्वारा विधिक साक्षरता शिविर की आवश्यकता तथा महत्व की जानकारी देते हुए जेजेएक्ट सहित बच्चों के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई इसके साथ ही श्री बोस ने बच्चों के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेना ही बच्चों के अधिकारों का संरक्षण हो जाने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने अन्य प्राथमिक कानूनी पहलूओं की जानकारी दी।इस कार्यक्रम में शिविर का आभार शिक्षक दीपराज शर्मा एवं संचालन श्रीमती पद्मा शर्मा द्वारा किया गया। शिविर आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक नजमा बानो एवं पुष्पेंद्र कुशवाहा की विशेष भूमिका रही।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।