हरदा: कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के 1075 नम्बर पर कॉल कर ली जा सकेगी जानकारी

हरदा: कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के 1075 नम्बर पर कॉल कर ली जा सकेगी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-06 08:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के लिये सम्पूर्ण प्रदेश में 1075 नम्बर जारी किया है। इस नम्बर पर यदि किसी को कोविड संबंधित कोई जानकारी या कोविड केयर सेंटर अस्पताल में कितने बेड उपलब्ध है, इसकी जानकारी चाहिये तो वह उस जिले के कोड नम्बर के साथ 1075 नम्बर जोड़कर कॉल कर जानकारी ले सकता है। किन्तु यदि किसी को अपने जिले के ही कोविड कमाण्ड सेंटर से जानकारी लेना हो तो वह सीधे 1075 डायल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह नम्बर लेण्डलाइन एवं मोबाइल दोनो के लिये उपलब्ध रहेगा। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोविड कमांड सेंटर के फोन नंबर 1075 नंबर पर बात कर कोई भी बीमार व्यक्ति फीवर क्लीनिक एवं उपचार की जानकारी प्राप्त कर अपना इलाज करा सकता है। कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बुखार, सर्दी जुकाम, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ के उपचार एवं जांच हेतु हरदा जिले में छः फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। उक्त लक्षण वाले रोगियों की निशुल्क जांच एवं उपचार और दवा के लिए जिला अस्पताल हरदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में फीवर क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं।

Similar News