राजनीतिक दलों को दी गई व्यय प्रावधानों तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी -
राजनीतिक दलों को दी गई व्यय प्रावधानों तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी -
डिजिटल डेस्क, रायसेन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उप निर्वाचन-2020 कार्यक्रम के तहत सांची विधानसभा उपचुनाव के मतदान 03 नवम्बर को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने एनआईसी वीसी कक्ष में बैठक आयोजित कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा व्यय प्रावधानों के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर श्री भार्गव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन व्यय के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए व्यय लेखा संधारित किए जाए। बैठक में व्यय लेखा से संबंधित चुनाव सामग्री की दरों तथा विज्ञापन दरों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान, एसडीएम श्री एलके खरे सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।