इन्दौर: सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने हेतु जन-जागरूकता अभियान 10 जनवरी को

इन्दौर: सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने हेतु जन-जागरूकता अभियान 10 जनवरी को

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-09 10:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर स्वच्छता अभियान के तहत ही प्लास्टिक लाओ, थैला ले जाओ अभियान के तहत सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग ना करने हेतु 10 जनवरी 2021 को सुबह 7.30 बजे गोपुर चौराहे पर सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, संभागायुक्त व नगर निगम प्रशासक डॉ पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल व क्षैत्रिय जनप्रतिनिधिों एवं नागरिको की उपस्थिति में जनजागरूकता अभियान आयोजित किया जायेगा। सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग ना करने हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत अतिथियो को थैला व कम्पोस्ट बिन भेंट किये जायेंगे साथ ही नागरिको को होम कम्पोस्टिंग तथा 6 बिन सेग्रीकेशन पर डेमोस्ट्रेशन भी दिया जायेगा। इसके साथ ही स्वच्छता में योगदान देने वाले स्वच्छता चेम्पियन का स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। समारोह के दौरान स्वच्छता गीत पर जुम्बा डांस तथा स्वच्छता डांस होगा तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई जायेगी।

Similar News