25 लाख नगदी कीआयकर विभाग ने शुरू की जांच, 5 घंटे से अधिक समय तक कंपनी के कर्मचारियों

कटनी 25 लाख नगदी कीआयकर विभाग ने शुरू की जांच, 5 घंटे से अधिक समय तक कंपनी के कर्मचारियों

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-20 11:53 GMT
25 लाख नगदी कीआयकर विभाग ने शुरू की जांच, 5 घंटे से अधिक समय तक कंपनी के कर्मचारियों

डिजिटल डेस्क, कटनी। सोमवार देर रात एमएसडब्ल्यू कंपनी के कर्मचारियों से पकड़ी गई 25 लाख  रुपए की रकम को लेकर मंगलवार को आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी। आयकर अधिकारी अनिल मिश्रा के नेतृत्व में विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कोतवाली परिसर के अंदर एक अलग कमरे में कंपनी के प्रोजेक्टमैनेजर अमित आचार्य और कर्मचारियों से रुपए की जानकारी जुटाते रहे। 5 घंटे से अधिक समय तक पूछतांछ चली। जिस कमरे आयकर अधिकारी पूछतांछ कर रहे थे वहां पर बाहरी लोगों के आने पर रोक लगी रही। यहां तक कि इस दौरान किसीतरह का शोर शराबा भी पुलिस अधिकारियों ने नहीं होने दिया। इस दौरान नगर निगम से लेकर एमएसडब्ल्यू के प्लांट तक उहापोह की स्थिति बनी रही। 
आचार संहिता में नहीं रख सकते बड़ी राशि
आचार संहिता में इतनी बड़ी राशि एक साथ नहीं रख सकते। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज जरूरी है। सोमवार को जब राशि पकड़ी गई तब पुलिस ने कंपनी कर्मचारियों से दस्तावेज मांगे। इसके बावजूद कर्मचारी ऐसा कोई दस्तावेजनहीं दिखा सके जिसके बाद आयकर विभाग को जांच सौंपी गई है।
रात को पकड़ी थी रकम
रात में पुलिस गश्त कर रही थी उसी दौरान मुखबिर से जानकारी लगी कि एक वाहन में रुपए लाए जा रहे हैं। जगन्नाथ चौक में जांच के दौरान पुलिस ने वाहन क्रमांक एमपी 21 सीए-7348 को रोका और उसकी तलाशी ली गई तो बैग में 25 लाख रुपए रखे  मिले। कोतवाली पुलिस ने रात को रकम और वाहन की जब्ती बनाई साथ ही इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ इनकम टैक्स को दी। रात में पूछतांछ में कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अमित आचार्य ने पुलिस कोबताया था कि नगर निगम में डोर-टू-डोर कचरा उठाने का काम कंपनी नगर निगम से अनुबंध के तहत करती है। कर्मचारियों को भुगतान किया जाना था जिसके लिए यह राशि सागर के मुख्यालय से लाई गई है।

Tags:    

Similar News