विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर 35 सेक्‍टर अधिकारियों के लिए वाहनों का अधिग्रहण हुआ (बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020)

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर 35 सेक्‍टर अधिकारियों के लिए वाहनों का अधिग्रहण हुआ (बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020)

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-17 09:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्‍तम द्वारा 028 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र के क्षेत्र का भ्रमण कर वल्‍नरेबल क्षेत्रों/व्‍यक्तियों का आंकलन कर वल्‍नरेबिलि‍टी मैपिंग कार्य किये जाने हेतु नियुक्‍त 35 सेक्‍टर आफिसरों को 35 शासकीय/अनुबंधित वाहन अधिग्रहण कर 17 अक्‍टूबर 2020 से 04 नवंबर 2020 तक आवंटित किए गए हैं। इस आशय के जारी आदेश में उन्‍होंने अधिग्रहण किए गए वाहनों (वाहन चालक सहित) को उनके वाहन स्‍वामी निर्धारित दिनांक को सेक्‍टर अधिकारियों को सेक्‍टर भ्रमण हेतु उपलब्‍ध कराना सुनिश्चित करने तथा इसमें किसी भी प्रकार की अवहेलना स्‍वीकार्य नही होने निर्देशित किया है। उन्‍होंने निर्देशित किया है कि यदि किसी विभाग के अधिकारी अनुबंधित वाहन के वाहन स्‍वामी द्वारा जारी आदेश का उल्‍लंघन किया जाता है तो वह लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 की धारा 167 के अंतर्गत कार्रवाही की जाएगी। उन्‍होंने निर्देशित किया है कि अधिग्रहित वाहनों को सेक्‍टर भ्रमण हेतु पीओएल का प्रदाय रिटर्निंग आफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28 बमौरी/तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। सेक्‍टर अधिकारी सेक्‍टर भ्रमण अवधि में उपयोगिता किए गए वाहनों/ पीओएल की लॉगबुक आवश्‍यक रूप से भरकर एक प्रति रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में आवश्‍यक रूप से जमा कराना सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं। सेक्‍टर अधिकारी द्वारा लॉगबुक की प्रति जमा न कराने की स्थिति में पीओएल देयक की राशि संबंधित सेक्‍टर अधिकारी से वसूल करने की कार्रवाई करने आदेश भी दिए गए हैं। उन्‍होंने इस आशय के जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।

Similar News