पॉजिटिव 03 मरीजों के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित
पॉजिटिव 03 मरीजों के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए श्योपुर के 02 एवं बडौदा का 01 कुल 03 मरीजों के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है। एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय द्वारा जारी आदेश के अनुसार काटेन्टमेंट एरिया के अंतर्गत श्योपुर के मरीज श्री नारायणदास पुत्र श्री कस्तूरचंद एवं श्री मनीष गर्ग पुत्र श्री नारायण गर्ग निवासी वार्ड नं. 04 श्योपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के पूर्व के एम 8 के रेडीमेड से शर्मा दाधीच स्टेशनरी तक एवं पश्चिम में आसीन जी मार्केट से अग्रवाल स्टेशनरी तक कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है। श्योपुर के इन दोनो मरीजों के घर क्षेत्र के लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर प्रभारी तहसीलदार श्योपुर श्री राघवेन्द्र कुशवाह मो.न. 9981778322 एवं राजस्व अधिकारी के रूप में राजस्व निरीक्षक वृत श्योपुर श्री टीएस लकडा मो.न. 9993624436 एवं पुलिस अधिकारी नगर निरीक्षक पुलिस कोतवाली श्योपुर श्री रामेश डाण्डे मो.न. 6260912609 तथा सीएमओ नगर पालिका श्योपुर श्री आनंद शर्मा मो.न. 9826298488 को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार तहसील बडौदा के ग्राम सिरसौद के मरीज श्री गणेशराम पुत्र श्री नारायण सहर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के उत्तर में फूलाबाई आदिवासी के घर से दक्षिण से नरोत्तम आदिवासी के घर तक कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है। इस मरीज के घर क्षेत्र के लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर प्रभारी तहसीलदार बडौदा श्री भरत नायक मो.न. 9425711350 एवं राजस्व अधिकारी के रूप में राजस्व निरीक्षक बडौदा श्री दिव्यराज धाकड मो.न. 7974168390 एवं पुलिस अधिकारी नगर निरीक्षक पुलिस थाना बडौदा श्री मनोज झा मो.न. 9753178111 तथा सीईओ जनपद श्योपुर श्री एपी प्रजापति मो.न. 9826263279 को जिम्मेदारी दी गई है।