सिलेंडर फटने से लगी आग में पांच परिवारों की 9 झोपड़ियां समेत लाखों का सामान जलकर राख
बलिया सिलेंडर फटने से लगी आग में पांच परिवारों की 9 झोपड़ियां समेत लाखों का सामान जलकर राख
डिजिटल डेस्क, बलिया। खाना बनाते समय गैस सिलिंडर पटनें से अचानक लगी आग से सभी आस पास की झोपड़ियों में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन मोटर साईकिल,साइकिल चौकी , आदि खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया, तथा दो महिलाएं भी गम्भीर रूप से घायल हो गई, मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के समय विधायक प्रतिनिधि, व ग्राम प्रधान नें मौके पर पहुंच कर हर सम्भव मदद का दिया भरोसा।
तहसील क्षेत्र के हरदिया (सिवानकला) गांव में सिलेंडर फटने से लगी आग की वजह से सात व्यक्तियों की फूस की झोपड़ियों समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। संयोग ठीक रहा कि घटना के समय इन घरों के अधिकांश सदस्य खेत में गए थे, ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।
स्व० जगदीश बिन्द,की बड़ी बहू शोभा देवी 35 पत्नी मार्कण्डेय बिन्द शुक्रवार की रात्रि (7:45)को गैस पर खाना बना रही थी कि अचानक तेज धमाके के साथ गैस से भरा सिलिंडर फट गया तथा झोपड़ी में आग लग गई देखते ही देखते आस पास की 9 झोपड़ियों में आग फैल गई। धमाके की आवाज सुनकर अभी लोग कुछ समझ पाते,तबतक झोपड़ियों में लगीआग नें विकराल रूप धारण कर लिया। आनन फानन में गांव के सभी लोग आग बुझाने लगे । वहीं ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चलाकर लगभग घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य किया।
वहीं इस घटना में स्व जगदीश बिन्द,की पत्नी परमेशर देवी 55 तथा उसकी बड़ी बहू शोभा देवी 35 पत्नी मार्कण्डेय बिन्द गम्भीर रूप से घायल हो गईं,जिनको LS एम्बुलें व डायल 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
इस अगलगी में स्वo जगदीश बिन्द की पत्नी,परमेशर देवी की तीन झोपड़ियां तथा घर में रखा,10 कुंतल गेहूँ,5 कुंतल चावल तथा छोटे पुत्र गोविंदा के दहेज में मिला कूलर फ्रिज समेत दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया तथा बड़ी बहू शोभा देवी पत्नी मार्कण्डेय का 20000 नगद, गहना, 11 कुंतल गेहूं चावल,साईकिल,एंड्रॉइड फोन कपड़ा लत्ता भी जलकर राख हो गया।
दिनेश बिन्द की करकट में रखी मोटर साइकिल (प्लेटिना UP60AB2130 )व साइकिल तथा अनाज समेत भूसा भी जलकर राख हो गया।
शिव जी बिन्द का एक मड़ई भूसे में रखा 10 कुंतल अनाज भूसा और चौकी चारपाई समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
राजनाथ बिन्द का एक मड़ई 8 कुंतल अनाज चौकी एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया।
किरन पत्नी राम भजन बिन्द का 15000 घर खर्च का 2 मड़ई , 12 कुंतल अनाज व अन्य घर का सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों के अथक प्रयास से समय रहते मवेशियों को बचा लिया गया।
ग्राम प्रधान तारीक अज़ीज़ नें एक महीने का तत्काल राशन देने को आश्वस्त किया है तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
वहीं विधायक के प्रीतिनिध के रूप में पहुंचे राजिक रिजवी नें नुकसान का जायजा लिया तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।