अफसर बनने की चाहत में 2 हजार 452 युवाओं ने दी प्री-पीएससी की परीक्षा
कटनी अफसर बनने की चाहत में 2 हजार 452 युवाओं ने दी प्री-पीएससी की परीक्षा
डिजिटल डेस्क, कटनी । जिले के 10 केंद्रों में रविवार को राज्य सेवा एवं वन राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 2 हजार 452 युवा अफसर बनने की चाहत में परीक्षा में शामिल हुए। त्रिस्तरीय और नगरीय निकाय चुनाव के बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने एक-एक केंद्रों में पहुंचकर परीक्षा का जायजा लेते रहे। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई। सबसे अधिक परीक्षार्थी शासकीय तिलक कॉलेज कटनी में शामिल हुए। परीक्षा के बाद अधिकांश युवा केंद्रों से मुस्कुराते हुए निकले। युवाओं का कहना रहा कि निश्चित ही प्री-पीएससी परीक्षा में वे सफल होंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी दिखाई दी। जिले के सभी केंद्रों में 3 हजार 454 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था बनाई गई थी।
दूसरी पाली में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित
पहली पाली में जहां 2 हजार 452 छात्र पहुंचे। वहीं दूसरी पाली में 17 छात्र अनुपस्थित रहे। जिसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि ये छात्र पहली पाली में दी गई परीक्षा से संतुष्ट नहीं रहे। जिसके कारण दूसरे सत्र में परीक्षा केंद्रों में नहीं पहुंचे। रविवार को मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग और वन राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा के बाद केंद्रों में ही विद्यार्थी आपस में प्रश्नपत्र को लेकर चर्चा करते रहे।
शहर में बनाए गए थे 10 केंद्र
शहर में 10 केंद्र परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए थे। पॉलीटेक्निक कॉलेज में दर्ज 200 में से 149 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 51 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इसी तरह से मॉडल स्कूल कटनी में 250 में से 176, सरस्वती स्कूल में 350 में से 228, तिलक कॉलेज कटनी में 450 में से 318, कटनी ऑट्र्स एंड कामर्स कॉलेज में 350 में से 239, उत्कृष्ट स्कूल कटनी में 400 में 277, नालंदा स्कूल में 400 में 274, बार्डस्ले स्कूल में 300 में से 218 और सेके्रट हार्ट स्कूल में 354 में 263 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।