आंध्रा, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से आ रही गांजा की खेप, ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
आंध्रा, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से आ रही गांजा की खेप, ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मंडला। आंध्रा, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश में लगातार गांजा खेप पहुंच रही है। मंडला जिले की मोतीनाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऐसे ही दो तस्करों को ढाई लाख रुपए के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एक कार में बोरों में भरकर गांजा ला रहे थे। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज किया गया है।
मंडला-डिण्डोरी सीमा पर कार्रवाई-
आंध्रा, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश पहुंच रही मादक पदार्थ गांजे की खेप फिर मोतीनाला पुलिस ने पकड़ा है। दो तस्करो से कार समेत करीब ढाई लाख 22.50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपीयों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि मंडला और डिण्डोरी जिले की सीमा से गांजा की तस्करी हो रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस के पास कोई ठोस योजना नहीं है। यहां गत दिवस मोतीनाला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कार सवार तस्कर गांजा लेकर निकले है। पुलिस ने जांच नाका लगाकर मंगली में लगाकर वाहनो की जांच शुरू कर दी।
कार में ला रहे थे गांजा-
नीली रंग की कार क्रमांक डीएल 3 सी 5481 चिल्फी से मंडला की ओर आ रही थी। तस्करों की कार को पुलिस ने रोका और जांच की। कार के पीछे डिक्की में खाकी रंग के पैकिट में टेप से लिपटे 38 पैकिट मिलें। जिसे खोलने पर गांजा निकला। करीब 22.50 किलो ग्राम गांजा की बाजार में कीमत दो लाख पचास हजार कीमत बताया गया। तस्करी करने वाले आरोपी शहनवाज पिता वकील खान 19साल साकिन गुराना रॉड गली न 06 बड़ौत जिला बागपत उत्तरप्रदेश, रिजवान पिता गफ्फार खान 25 वर्ष निवाड़ा तहसील बड़ौत जिला बागपत उत्तरप्रदेश निवासी है। मोतीनाला पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर के अपराध क्रमांक 29/19 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट मामला कायम कर जांच शुरू कर दी।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका-
कार्रवाई में मोतीनाला टीआई नीलेश परतेती, उपनिरीक्षक जय हिंद शर्मा, उपनिरीक्षक सुभाष बघेल, उपनिरीक्षक राजपाल बघेल, धनपाल बिसेन, शिव परस्ते, रामरतन मसकरे, राजेश मरकाम, नंदकुमार धुर्वे, रविकुमार मरावी पिर्यांश पाठक, टीकाराम परस्ते,दीपक बोहने की भूमिका महत्वपूर्ण रही।