रायसेन: हाटबाजार में मतदाताओं ने जानी ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया

रायसेन: हाटबाजार में मतदाताओं ने जानी ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-22 09:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम के तहत सांची विधानसभा में 03 नवम्बर को मतदान होगा। सांची विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। साथ ही मतदाताओं के समक्ष ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन करते हुए वोट डालने की प्रक्रिया बताई जा रही है। इसी क्रम में बेरखेड़ी हाटबाजार में लोगों के समक्ष ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन कर वोट डालने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। लोगों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि वोट डालने के लिए मतदाता को ईवीएम में अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम के सामने वाला बटन दबाना होगा तथा बटन दबाने के बाद जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम के सामने वाली लाईट जलेगी। इसके बाद वीवीपैट पर सात सेकेण्ड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी जिसे देखकर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी का बटन दबाया है वोट उसी को मिला है। इसके साथ ही मतदाताओं को कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर किए गए इंतजामों के बारे में भी बताया जा रहा है।

Similar News