सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज 100 दिवस से अधिक की लम्बित शिकायतों को तत्‍काल निराकृत करें-श्री राजे कलेक्‍टर ने दिये सभी अधिकारियों को निर्देश

सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज 100 दिवस से अधिक की लम्बित शिकायतों को तत्‍काल निराकृत करें-श्री राजे कलेक्‍टर ने दिये सभी अधिकारियों को निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-28 08:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। सीएम हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई में दर्ज 100 दिवस के अधिक लम्बित शिकायतों को तत्‍काल निराकृत करें। सभी अधिकारी दर्ज एक-एक शिकायत की समीक्षा कर, उनका निराकरण सुनिश्चित करें। सीएम हेल्‍पलाईन पर दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी देखे और समय सीमा में प्रतिवेदन दर्ज करें। यदि शिकायतें अन अडेन्‍डेट पाई जावेगी तो संबंधित अधिकारियों पर प्रति शिकायत 100 रूपये के मान से राशि उनके वेतन से काटी जाकर, रेडक्रास में जमा करवाई जावेगी। य‍ह निर्देश कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान, अपर कलेक्‍टर श्री सुनील राज नायर व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री राजे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्‍त समय सीमा पत्रों पर कार्यवाही कर, समय सीमा में प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करे। उन्‍होने कहा कि विभिन्‍न आयोगो से प्राप्‍त पत्रों पर समय सीमा में कार्यवाही कर प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने आधार सीडिंग कार्य भी प्राथमिकता से पूरा करवाने के निर्देश सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍प लाईन में दर्ज शिकायतें अटेन्‍ड नही करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने सभी अधिकारियों को लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित एक-एक प्रकरण की समीक्षा कर, उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

Similar News