राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने दर्ज किए 82 मामले, 73 आरोपी गिरफ्तार

शराब की अवैध बिक्री राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने दर्ज किए 82 मामले, 73 आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-29 11:44 GMT
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने दर्ज किए 82 मामले, 73 आरोपी गिरफ्तार

बुलढाणा | राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने गत कुछ दिनों से जिले में अवैध शराब बिक्री तथा यातायात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग के नागपुर के विभागीय उप आयुक्त मोहन वर्दे एवं अधीक्षक श्रीमती भाग्यश्री पं जाधव के मार्गदर्शन में जिले में १ से २३ नवम्बर के बीच चलाई गई विशेष मोहिम में ८२ मामले दर्ज किए गए। जिसमें ७३ वारिस अपराध तथा नौ लावारिस अपराध दर्ज कर ७३ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उसी तरह ६८० लीटर हाथभट्टी शराब, १०,७७१ लीटर सड़वा, २५१ लीटर देशी शराब, ५४ लीटर विदेशी शराब एवं ५ वाहन समेत कुल १७ लाख ८९ हजार रूपयों का माल जब्त किया है। इस विशेष मोहिम दौरान २३ नवम्बर को रांजणी परिसर तहसील लोणार में जाल बिछाकर एक चार पहिया टाटा कंपनी की इंडिका कार क्रमांक एमएच २८ सी ४७८९ पर कार्रवाई की गई। इस समय कार में ८६ लीटर देशी शराब की बोतलें बरामद की गई। यह कार्रवाई चिखली के निरीक्षक जी. आर. गावंडे के दस्ते ने की। इस कार्रवाई में सहायक दुय्यम निरीक्षक जी. वी. पहाडे, जवान एस. डी. जाधव शामिल रहे। उसी तरह उड़न दस्ता बुलढाणा के निरीक्षक आर. आर. उरकुडे के दस्ते ने एक हीरो होंडा कंपनी की दुपहिया, साइकिल हाथभट्टी की शराब यातायात करते समय जब्त की। इस कार्रवाई में दुय्यम निरीक्षक पी. वी. मुंगडे, जवान पी. ई. चव्हाण, एन. ए. देशमुख, आर. एस. कुसलकर, अमोल तिवाने शामिल रहे।

Tags:    

Similar News