हैदराबाद में भारी बारिश, गर्मी से मिली राहत
हैदराबाद में भारी बारिश, गर्मी से मिली राहत
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। मंगलवार की शाम हैदराबाद में जमकर बारिश हुई। इसी के साथ शहर के लोगों को भारी गर्मी और उमस से राहत मिली। दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून पूरे पांच दिनों के बाद करीब-करीब पूरे तेलंगाना राज्य में फैल चुका है। इससे पहले राज्य के कई इलाकों में रूक-रूककर बारिश होती रही, लेकिन मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
इससे पहले मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि कमजोर मॉनसूनी हवाओं की वजह से राज्य में बारिश की संभावना कम हो सकती है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून 8 जून को तेलंगाना में दाखिल हुआ थी और 24 घंटे के अंदर राज्य में फैलने लगा था। तब से उत्तरी तेलंगाना के अदीलाबाद और निजामाबाद जैसे जिलों में अच्छी बारिश हो रही है।
ऐसा मालूम होता है कि बरसाती बादल हैदराबाद पहुंच चुके हैं और इसी का नतीजा है कि राजधानी में भी मंगलवार को भारी बारिश दर्ज की गई। राज्य के इस हिस्से में बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 10 जून से ही दक्षिण-पश्चिमी मानसून तेलंगाना में सक्रिय है। मंगलवार को महबूबाबाद, भूपलपल्ली और पेडापले जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हुई।