चौरसिया दिवस के अवसर पर निकली विशाल शोभायात्रा
मोहन्द्रा चौरसिया दिवस के अवसर पर निकली विशाल शोभायात्रा
Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 06:23 GMT
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । नाग पंचमी चौरसिया दिवस के अवसर पर कस्बे के नागौरी महाराज के स्थान से स्थानीय चौरसिया समाज ने नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई और गाजे-बाजे के साथ रथ में निकाले गये नाग देवता की जगह-जगह पूजा अर्चना की गई। आज सुबह से ही नाग पंचमी पर क्षेत्रांचल के शिवालयों सहित जिले के एकमात्र नाग देवता के मंदिर में दर्शनार्थी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। यहां पहुॅचकर इलाके भर के लोगों ने दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पान की खेती के लिये प्रसिद्ध मोहन्द्रा में चौरसिया समाज के बुजुर्गों द्वारा सैकड़ो वर्ष पूर्व नाग देवता के मंदिर की स्थापना की गई थी। स्थानीय चौरसिया समाज नागपंचमी के त्यौहार को चौरसिया दिवस के रुप में पूरे उत्साह के साथ मनाता आया है।