Fight Covid: कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए संयुक्त राष्ट्र में सम्मानित हुुआ केरल

Fight Covid: कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए संयुक्त राष्ट्र में सम्मानित हुुआ केरल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-23 19:30 GMT
Fight Covid: कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए संयुक्त राष्ट्र में सम्मानित हुुआ केरल

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को जनसेवा दिवस मनाया और इस दौरान कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिन-जिन को सम्मानित किया गया, उसमें भारतीय राज्य केरल भी शामिल था। यह कार्यक्रम एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र की अन्य शीर्ष हस्तियां शामिल ह्रुईं।

कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र की दिग्गज हस्तियों ने कोविड-19 से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सभी नेताओं की प्रशंसा की, जिसमें राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा भी शामिल थीं। इस मौके पर शैलजा ने कहा, निपाह वायरस और दो बाढ़ (2018 और 2019) से निपटने के अनुभव ने कोविड-19 से समय पर नियंत्रित करने मदद की।

उन्होंने कहा, वुहान में कोविड के मामले जब आने शुरू हुए, तभी से केरल डब्ल्यूएचओ के मार्ग पर चल पड़ा था और सभी मानक संचालन प्रोटोकॉल्स और अंतर्राष्ट्रीय निमयों का हमने पालन किया और इस तरह हम संपर्क विस्तार दर को 12.5 प्रतिशत और मृत्यु दर को 0.6 प्रतिशत से नीचे बनाए रखने में सफल हुए।

 

Tags:    

Similar News