हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के सामने किया प्रदर्शन ,एक युवक ने एसपी के सामने उड़ेला पाव

कोतवाल को हटाने की मांग हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के सामने किया प्रदर्शन ,एक युवक ने एसपी के सामने उड़ेला पाव

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-19 09:40 GMT
हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के सामने किया प्रदर्शन ,एक युवक ने एसपी के सामने उड़ेला पाव

डिजिटल डेस्क दमोह। बीते दिनों घंटाघर पर हुए प्रदर्शन के मामले में आर एस एस, बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित 50 लोगों के विरुद्ध चक्का जाम सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके विरोध में गुरुवार को  हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हुए और पैदल मोर्चा निकालकर कोतवाली पहुंचे। साथ ही पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी की। हिंदू संगठनों की भीड़ को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मुख्य गेट बंद कर दिया और कार्यकर्ताओं को अंदर आने से रोक दिया। इसके बाद करीब 10 मिनट तक नारेबाजी जारी रही और नगर कोतवाल को हटाने की मांग  संगठन के पदाधिकारी करते रहे। प्रदर्शन की जानकारी लगते ही एसपी डीआर तेनिवार भी मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही वहां मौजूद एक युवक विक्रम डिसूजा ने अपने ऊपर देसी शराब का पाव उड़ेल लिया। जिसे देखते ही पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही उसे हिरासत में लिया और दूर ले गए । बाद में एसपी ने संगठन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की और हुई कार्रवाई के संबंध में रियायत देने का आश्वासन दिया । साथ ही ऐसे मामलों में पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए। एसपी के आश्वासन के बाद  हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वापस हुये।

Tags:    

Similar News