हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जला हाइवा

सतना हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जला हाइवा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-21 09:05 GMT
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जला हाइवा

 डिजिटल डेस्क ,सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत मौहारी-कटरा के पास हाईटेंशन लाइन में फंसने से हाइवा जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि सीधी जिले के अमिलिया निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. शोभनाथ सिंह वैश, का ड्राइवर अमित सिंह वैश, गुरूवार सुबह हाइवा क्रमांक यूपी 93 एटी- 7678 में रेत लेकर मौहारी-कटरा आया था और खाली करने के बाद वापस जा रहा था, तभी लगभग 11 बजे गांव के बाहर पहुंचते ही अचानक 11 हजार केव्ही लाइन टूटकर हाइवा के अगले हिस्से में गिर गई, जिससे पलक झपकते ही करंट फैल गई और आग लग गई। इस दौरान चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाते हुए डॉयल 100 पर फोन किया तो एफआरवी स्टॉफ फौरन दमकल लेकर मौके पर पहुंचा और आग बुझाई, मगर तब तक गाड़ी का काफी हिस्सा नष्ट हो चुका था। इस घटना की रिपोर्ट वाहन मालिक ने अमरपाटन थाने में दर्ज कराई है।

Tags:    

Similar News