क्या लीज की जमीन पर पार्टी या निजी कार्यक्रम कर सकते हैं

हाईकोर्ट ने कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट क्या लीज की जमीन पर पार्टी या निजी कार्यक्रम कर सकते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-07 12:36 GMT
क्या लीज की जमीन पर पार्टी या निजी कार्यक्रम कर सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के विविध क्लब को सरकार ने अत्यंत सस्ती दरों पर जमीन लीज पर दी है, लेकिन वहां अनेक व्यावसायिक कार्यक्रम होते हैं और इससे करोड़ों की कमाई क्लब को होती है। लीज की जमीन पर पार्टी और अन्य व्यावसायिक कार्यक्रमों के लिए देने की क्या अनुमति है? अगर है, तो उससे होने वाला नफा सरकार-जमा करने का क्या कोई प्रावधान है? इसका अध्ययन कर जिलाधिकारी अपनी रिपोर्ट मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में पेश करें। यह आदेश मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने मंगलवार को दिया। 

न्यायालय मित्र की रिपोर्ट पर दिया आदेश

न्यायालय मित्र एड. श्रीरंग भांडारकर ने न्यायालय के समक्ष शहर के क्लबों को लेकर एक रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, इन क्लबों को सस्ती दरों पर जमीन लीज पर दी गई है, लेकिन अब ये सभी ठिकाने व्यावसायिक हो गए हैं। वहां बड़े-बड़े कार्यक्रम होते हैं। इसमें सामान्य नागरिकों को प्रवेश नहीं दिया जाता है। इन क्लब की सदस्यता भी काफी महंगी है। वह आमजन के लिए आसान नहीं है। अब यहां विवाह समारोह और अन्य कार्यक्रमों के लिए जगह किराए पर दी जाती है। इसके लिए बड़े पैमाने पर शुल्क वसूला जाता है। इस पर न्यायालय ने जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Tags:    

Similar News