इंद्रदेव मेहरबान , कन्हरगांव डेम में 710.35 मीटर पानी

 इंद्रदेव मेहरबान , कन्हरगांव डेम में 710.35 मीटर पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-08 08:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। आखिरकार कन्हरगांव डेम बुधवार को हुई बारिश में पानी से तर हो गया। सुबह 8 से शाम 6 बजे तक हुई बारिश में डेम का जलस्तर करीब 3 मीटर बढ़ा। सुबह डेम का जलस्तर 707.28 मीटर था। जोरदार बारिश के बाद शाम 6 बजे तक डेम का जलस्तर बढ़कर 710.35 मीटर तक पहुंच गया। सुबह डेम में कुल 1.63 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी संग्रहित था। करीब 10 घंटे की बारिश में कन्हरगांव डेम में 8 एमसीएम से अधिक पानी पहुंचा। कन्हरगांव डेम छिंदवाड़ा शहर को जल आपूर्ति करता है। साल भर में नगरनिगम यहां से 7 एमसीएम पानी लेता है। यानी महज 10 घंटे की बारिश में छिंदवाड़ा शहर की साल भर प्यास बुझाने लायक पानी इकट्टा हो चुका है। बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो आने वाले एक-दो दिनों में ही डेम अपनी पूरी क्षमता यानी 713 मीटर तक भर सकता है। 
 

43 फीसदी भरा कन्हरगांव बांध

बीते वर्ष कम वर्षा के चलते गर्मी में सूखकर खेल मैदान में तब्दील हुआ कन्हरगांव बांध 43 फीसदी भर चुका है। मंगलवार तक डेम महज 7 फीसदी भर पाया था। डेम की कुल लाइव स्टोरेज क्षमता 713.80 मीटर है। 709.65 मीटर पर जल संसाधन विभाग सिंचाई के लिए पानी देना बंद कर देता है। शेष पानी पेयजल के लिए रिजर्व रखा जाता है। माचागोरा बांध में 18 सौ क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पहुंचा पानी बुधवार को सुबह से हुई बारिश से पेंच नदी उफान पर रही। पानी का इनफ्लो ऐसा कि माचागोरा बांध में 18 सौ से 19 सौ क्यूबिक मीटर पानी प्रति सेकंड की दर से पहुंचा। बुधवार को डेम का जलस्तर 1.35 मीटर तक बढ़ा। सुबह 8 बजे तक डेम का जलस्तर 620.35 मीटर था। जबकि रात 8 बजे तक जलस्तर 621.70 मीटर तक पहुंच गया। दिनभर में डेम में करीब 46 एमसीएम पानी संग्रहित हुआ। डेम में अब तक 381 एमसीएम पानी जमा हो चुका है।
 

Tags:    

Similar News