अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-02 08:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय नीमच में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार निशुल्क किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी एक अक्टूबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मनाया गया। जिला चिकित्सालय में वृद्धजनो का कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया गया एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरण की गई, साथ ही मरीजों को वाकिंग स्टिक भी निशुल्‍क प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविर में 54 वृद्धजनों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उन्हें चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने एवं जागरूकता के लिए लिखे पेम्पलेट वितरण भी किये गए। उस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर रावत,डॉ.मनीष यादव, संगीता भारती, डॉ.जे.पी.जोशी, एनसीडी स्टाफ मनीष व्यास आदि उपस्थित थे।

Similar News