हरदा: चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर के अनुपस्थित पाए जाने पर की जावेगी कार्यवाही विभागीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

हरदा: चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर के अनुपस्थित पाए जाने पर की जावेगी कार्यवाही विभागीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-04 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में कोई भी मरीज परेशान ना हो, ड्यूटी डॉक्टर समय पर उपस्थित रहे। प्रायः यह देखा गया है कि डॉक्टर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाए जाते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टर प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक अनिवार्यत: उपस्थित रहे। चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, अपार कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News