हरदा: बिन पानी सब सून-मंत्री श्री पटेल निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण

हरदा: बिन पानी सब सून-मंत्री श्री पटेल निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-21 08:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा कृषि विकास एवं किसान कल्याण श्री कमल पटेल द्वारा ग्राम कमताड़ा में राशि 36 लाख 35 हजार रुपए से निर्मित नल जल योजना की लोकार्पण के समय कहा कि बिन पानी सब सून। उन्होंने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम की मुख्य समस्याओं में से एक समस्या पेयजल की होती है, नल जल योजना के माध्यम से पेय जल की समस्या को हल किया गया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्वच्छता अभियान, कृषि सुधार बिल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बनाकर अधिक लाभ लेने की बात कहीं। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मंत्री श्री पटेल ने ग्राम पिपलिया भारत में जल जीवन मिशन अंतर्गत 42 लाख 46 हजार रुपए की लागत से नल जल योजना रेट्रोफिटिंग कार्य का शिलान्यास किया। उन्होने ग्राम रोलगांव में 28.60 लाख रुपए तथा ग्राम कमताडा में 36.35 लाख की लागत से निर्मित नल जल योजना रेट्रोफिटिंग कार्य का लोकार्पण तथा ग्राम पंचायत पिपलिया भारत में आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया।

Similar News