हरदा: तवा परियोजना अंतर्गत हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी की बैठक हुई आयोजित

हरदा: तवा परियोजना अंतर्गत हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी की बैठक हुई आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-05 10:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा अनुविभागीय अधिकारी हरदा उपनहर अनुविभागीय टिमरनी जिला हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि तवा परियोजना अंतर्गत हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी की बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व टिमरनी के कार्यालय में किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधि मण्‍डल अध्‍यक्ष श्री विनित गीते, अध्‍यक्ष जैव समिति सुनील दुबे, किसान प्रतिनिधि श्री विनोद पाटिल, तहसीलदार टिमरनी, अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई एस.सी. मांदलिया, ए.के. काशिव एवं अन्‍य संबंधित स्‍टाफ उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि अनुविभाग की समस्‍त नहर प्रणाली में निर्धारित अवधि 21 दिवस में जल प्रवाह, सभी नहरों में उपलब्‍ध करा दिया जावेगा। समस्‍त कृषक बंधु विभाग के साथ सहयोग करें, नहरों में अवरोध नहीं लगावे, निर्धारित लाइन के कुलाबों से खेतों में सिंचाई के लिये पानी लेवें। हंडिया नहर में 27 अक्‍टूबर 2020 से जल प्रवाह जारी किया गया, क्रमश: पानी पूर्ण स्‍तर तक चलने में तीन दिवस का समय चाहिये, तत्‍पश्‍चात पानी को नहरों से खेतों की सिंचाई पलेवा में निर्धारित 21 दिन का समय लेगा। 20 नवम्‍बर 2020 तक क्षेत्र के समस्‍त कृषकों को पानी उपलब्‍ध करा दिया जावेगा। मुख्‍य बिन्‍दू 3008 पर जल प्रवाह पूर्ण स्‍तर चल रहा है, पानी की कमी नहीं है। विभाग का समस्‍त स्‍टाफ जल प्रबन्‍धन व्‍यवस्‍था में तत्‍परता से लगा हुआ है। जिससे की कृषकों को शिघ्रता से पलेवा सिंचाई के लिये पानी उपलब्‍ध हो सके।

Similar News