पृथक विदर्भ के लिए 19 को हल्लाबोल आंदोलन
समुद्रपुर पृथक विदर्भ के लिए 19 को हल्लाबोल आंदोलन
डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर. विदर्भ राज्य आंदोलन समिति विदर्भ राज्य के मांग के मांग का स्थायी स्वरूप में समाधान निकालने के लिए कार्य कर रही है। अब चाहे जो भी हो मात्र विदर्भ राज्य हासिल ही करेंगे, इस भूमिका पर हम पहुंचे हैं। यह आरपार की लड़ाई है। इसकी शुरुआत 19 दिसंबर को शीतकालीन अधिवेशन के पहले दिन विधानसभा पर हल्लाबोल आंदोलन से की जाएगी। यह जानकारी पूर्व विधायक एड्. वामन चपट ने पत्र-परिषद में दी। इस हल्लाबोल आंदोलन की शुरुआत 19 दिसंबर को दोपहर 1 बजे नागपुर के यशवंत स्टेडियम से होकर पंचशील चौक, झांसी रानी चौक, वेरायटी चौक से होते हुए विधानसभा पहुंचेगी। इस आंदोलन को विदर्भ माझा, नागविदर्भ आंदोलन समिति, जाम्बुवंतराव धोटे विचार मंच, राष्ट्रीय जनता पार्टी, कुणबी बहुन स्वराज्य पार्टी, भीम आर्मी, संरक्षक दल आदि पार्टी व संगठनों ने जाहिर समर्थन दिया है। विदर्भ के 11 ही जिलो में इस आंदोलन को विविध पार्टी व संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। इस पत्र-परिषद में रंजना मामर्डे, अरुण केदार, मधुसूदन हरणे, मुकेश मासरकर, तात्यासाहेब मते, उल्हास कोटमकर, डॉ. हेमंत ईसनकर, सुनील हिवसे, मनीष निखाडे, जीवन गुरूनुले, केशव भोले, किसना शेंडे, अजाब राऊत, रूमदेव ढेंगणे, वासुदेव भोंगरे, देवीदास चौधरी, शंकर घुमडे, चंद्रभान हिवसे, शंकरराव इसनकर, दमडू मड़ावी, संदीप देरकर, भाऊराव देवडे, संजय पाटील, रवींद्र घुमडे, समीर घुमडे, बालाजी अडवे, लीलाधर वाघ, रमेश तड़स, पुंडलिक चिडे, अभिजीत लाखे, दादा भोसकर, प्रवीण कोठेकर, अमित धोटे, प्रवीणा चौधरी, कैलास नवघरे, मनाबाई कोल्हे, ताराबाई अडवे आदि उपस्थित थे।