पटेरा अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर हुआ था फऱार
पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी गिरफ्तार पटेरा अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर हुआ था फऱार
डिजिटल डेस्क दमोह। कुम्हारी थाना क्षेत्र के 1 प्रकरण में जेल वारंट कटने के बाद मेडिकल चेकअप के लिए पहुंचे आरोपी के पटेरा अस्पताल से फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शाम को अधिकारियों को सूचना दिए बगैर ही पुलिस ने अपने स्तर पर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन रात भर तलाश के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। बाद में पकड़े नहीं जाने पर अधिकारियों को सूचित किया गया। बताया गया है कि आरोपी भग्गी वासुदेव निवासी पडरी पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया था ।जिससे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसका जेल वारंट जारी हुआ था जेल भेजे जाने के पहले उसका मेडिकल चेकअप कराने के लिए पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर कुमहारी थाना पुलिस कर्मी लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों के दाएं बाएं होने का फायदा उठाकर आरोपी वहां से फरार हो गया था।वइसके बाद पुलिस ने अपने स्तर पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन देर रात तक उसे नहीं पकड़ा जा सका था। कुम्हारी थाना प्रभारी आर ए पांडे ने बताया कि आरोपी की तलाश की गई थी, जिससे शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर हटा थाना में धारा 224 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है जबकि इसके विरुद्ध पूर्व में भी दो से तीन मामले दर्ज हैं एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि आरोपी के भागने के मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी