गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
सिमरिया गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
डिजिटल डेस्क, सिमरिया । संत शिरोमणि 1008 श्री स्वामी महंत किशोर दास जी महाराज गोरेलाल जी कुंज श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद एवं परम सानिध्य में तथा परम पूज्य छोटे सरकार अजब धाम फतेहपुर की अध्यक्षता एवं निर्देशन में रेलवे स्टेशन के पास दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ ०5 जुलाई मंगलवार को हुआ तथा प्रतिदिन गुरुवर के मुखारविंद से कथा का आयोजन दोपहर ०3 बजे से शाम ०6 बजे तक होगा। इस संबंध में आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिव्य समागम में संपूर्ण भारत वर्ष के संत महात्माओं का आगमन होगा। इस समागम में परम पूज्य राजेंद्र दास जी महाराज महंत राम प्रवेश जी महाराज श्री धाम वृंदावन परम पूज्य संत रविशंकर दास जी महाराज, रावतपुरा सरकार, परम पूज्य संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम, अनिल शास्त्री, घनश्याम बाग, नवलेश जी महाराज चित्रकूट धाम सहित अनेक संत एवं महंत का आगमन हो रहा है।
कार्यक्रम की श्रृंखला में ०5 जुलाई से 12 जुलाई तक कथा का आयोजन भजन संध्या सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा।ं दिनांक 13 जुलाई बुधवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के साथ-साथ विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन समित ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तजनों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है तथा अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस महोत्सव में पहुंचकर गुरुवर के मुखारविंद से कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य करें एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होकर गुरुवर साहित समागम में पधारे संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य करें।