गुना: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपये का ऋण वितरण हेतु विशेष शिविर आयोजित
गुना: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपये का ऋण वितरण हेतु विशेष शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार नवीन कलेक्टोरेट के गार्डन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपये का ऋण वितरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन ने बताया कि आयोजित शिविर में गुना शहर के 600 पथ विक्रेता हितग्राही उपस्थित रहे। शिविर में भारतीय स्टेट बैंक की 5 शाखाएं, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, यूको बैंक, यूनियन बैंक, कार्पोरेशन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक और आईडीबीआई बैंक उपस्थित रहे। शिविर में 42 नवीन पथ विक्रेताओं का पंजीयन एवं ऋण आवेदन ऑनलाईन किये गए। शिविर में 200 हितग्राहियों के नवीन प्रकरण स्वीकृत किए गए तथा 220 प्रकरणों का वितरण किया गया। इसी प्रकार राघौगढ में भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत विशेष ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 103 हितग्राही आए तथा 63 प्रकरणों को स्वीकृति तथा 45 प्रकरणों का वितरण किया गया। शिविर में एसबीआई रूठियाई, एसबीआई राघौगढ, पंजाब नेशनल बैंक राघौगढ एवं केनरा बैंक राघौगढ उपस्थित रहे। इसी प्रकार आरोन में भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 63 हितग्राही उपस्थित रहे। जिनका दस्तावेजीकरण का कार्य संपन्न किया गया। शिविर में एसबीआई तथा यूनियन बैंक आरोन ब्रांच के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रकार जिले में आयोजित शिविर में 326 प्रकरणों में दस्तावेजीकरण किया गया, 263 ऋण प्रकरणों में स्वीकृति एवं 265 प्रकरणों में वितरण किया गया। आयोजित शिविर में कुल 766 हितग्राही उपस्थित रहे।