गुना: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी सलाहकार जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
गुना: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी सलाहकार जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी सलाहकार जिला सलाहकार समिति बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में प्रमुख रुप से नए अशासकीय सदस्यों का पुनर्गठन एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ में उत्कृष्ट कर रही संस्थाओं को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य प्रमुख था। उप सलाहकार समिति में वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर एल.के. शर्मा द्वारा जैन डायग्नोस्टिक सेंटर के नवीन नवीन पंजीयन की अनुशंसा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बुनकर द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के सही क्रियान्वयन एवं गर्भवती मां के शीघ्र पंजीयन संबंधी करने की अपील की गई। जिससे कि एनसी के लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। वर्तमान में एएनसी पंजीयन का लक्ष्य कम है। जिसको 100 प्रतिशत किया जाना अनिवार्य है। पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक में प्रमुख रूप से जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर सरोजनी बेग एवं संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।