श्योपुर: सचिव, रोजगार सहायक एवं पेयजल उपभोक्ता समिति की सामूहिक बैठक आयोजित

श्योपुर: सचिव, रोजगार सहायक एवं पेयजल उपभोक्ता समिति की सामूहिक बैठक आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-08 08:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर मुख्य अभियंता श्री संजय अंडमान के निर्देशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज जोधपुर के 35 ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक व पेयजल उपभोक्ता समितियों के साथ सामूहिक बैठक आयोजित की गई। कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि हम एक साथ 100 गांव की डीपीआर बनवाने जा रहे हैं। सभी लोगों के सहयोग से काम अच्छा हो सकता है। साथ ही समझाइश दी गई कितनी भी महंगी योजना बना लें। यदि गांव में पानी को नहीं बचा पाए तो योजना सफल कैसे होगी। उन्होंने भू-जल संवर्धन पर विशेष जोर दिया। जिला सलाहकार श्रीमती आराधना पाराशर द्वारा पेयजल गुणवत्ता परीक्षण का कार्य ग्राम पंचायतों में लगातार चल रहा हैं। उनकी समीक्षा एवं स्वच्छता सर्वे के फॉर्मेट के बिंदुओं पर चर्चा कर कहा पेयजल स्त्रोतों के पास साफ-सफाई अत्यधिक आवश्यक है। साथ ही जल की नहीं शुद्ध जल की आवश्यकता है। इसलिए पेयजल स्त्रोतों के आसपास साफ सफाई करना होगी। साथ ही इसका कोई दूसरा पर्याय नहीं है। विकासखंड समन्वयक द्वारा क्लोरिनेशन के महत्व के बारे में बताया गया। पखवाडे के अंतर्गत ग्राम कार योजना के बारे में बताया गया। इसी प्रकार पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़े का महत्व तभी है, जब अपनी ग्राम पंचायतों में इस पखवाड़े के दौरान बताई जा रही गतिविधियों को निरंतर अपनी ग्राम पंचायत में बनाए रखेंगे। साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता, घर की स्वच्छता और समुदाय की स्वच्छता के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है सामुदायिक स्वच्छता के लिए सभी लोग जिम्मेदार हैं। और समुदाय को प्रेरित करना होगा कि वह अपनी सक्रिय सहभागिता सामुदायिक स्वच्छता में तय करें।

Similar News