ग्राम पंचायत राणा सिंह व ग्राम विकास अधिकारी अबू ओसामा गरीब बच्ची को लिया गोद

आजमगढ़ ग्राम पंचायत राणा सिंह व ग्राम विकास अधिकारी अबू ओसामा गरीब बच्ची को लिया गोद

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-04 13:01 GMT
ग्राम पंचायत राणा सिंह व ग्राम विकास अधिकारी अबू ओसामा गरीब बच्ची को लिया गोद

डिजिटस डेस्क , (रौनापार) आजमगढ़ । हरैया विकासखंड के ग्रामपंचायत की आराजी देवारा नैनिजोर में स्थित छोटा गोडियाना प्राइमरी पाठशाला पर दिन में करीब 12:00 बजे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राणा प्रताप सिंह पहुंचे, और कक्षा तीन में पढ़ रही छात्रा गुंजन को गोद लिया । राणा प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत आराजी देवारा नैनिजोर की रहने वाली गरीब छात्रा गुंजन की परिवार की माली स्थिति दयनीय है, बच्ची के पिता गुलाब की 1 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। एक बड़ा भाई है जो पूरी तरह से दिव्यांग है। बच्ची की शिक्षा दीक्षा में कोई दिक्कत ना हो इसलिए मैं बच्ची को गोद लिया हूं। और समय-समय पर इसकी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दिया जाएगा। वहीं पर ग्राम पंचायत आराजी देवारा करखिया स्थित प्राथमिक विद्यालय बाढू का पूरा में ग्राम विकास अधिकारी अबू ओसामा ने गांव की गरीब बच्ची अनुष्का यादव पुत्र कन्हैया यादव जिनकी माली स्थिति अच्छी नहीं है उसको गोद लिया। ग्राम विकास अधिकारी अबू ओसामा ने बताया कि अनुष्का की पढ़ाई लिखाई में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हमने इसको गोद लिया है, और इसकी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने का कार्य करेंगे। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के इस कार्य की क्षेत्र में चर्चा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि शंकर यादव, ग्राम प्रधान विनोद विश्वकर्मा सहित ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Tags:    

Similar News