युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार संकल्पित- स्वास्थ्य मंत्री आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत रोजगार मेले में शामिल हुए

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार संकल्पित- स्वास्थ्य मंत्री आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत रोजगार मेले में शामिल हुए

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-20 07:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार संकल्पित है। सरकार द्वारा सभी स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत गैरतगंज में आयोजित रोजगार मेले में कही। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि युवा देश और समाज की रीढ़ होते है तथा इन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाना जरूरी है। जिसे शासन ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। उन्होंने बताया कि शासकीय और निजी क्षेत्रों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस समय देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है तथा इसके निराकरण के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है जिसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के लिए तत्पर है तथा इस हेतु सभी के सुझाव भी आमंत्रित है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनहित में योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही न बरते तथा सभी पात्रों को लाभान्वित करें। स्वास्थ्य मंत्री ने रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से चयनित हुए 605 युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया। जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा द्वारा रोजगार मेले के संबंध में जानकारी दी गई। गैरतगंज जनपद पंचायत परिसर में आयोजित रोजगार मेले में कुल 972 युवाओं द्वारा पंजीयन कराए गए जिनमें से 605 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 60, स्वामी अमरीश द्वारा 62, अनंत स्पिनिंग मिल द्वारा 13, हॉकई इंडस्ट्रीज द्वारा 14, नवकिसान बायोप्लोटेक लिमिटेड द्वारा 65, प्रथम एजुकेशन एवं फाउंडेशन द्वारा 45, अपोलो मेड स्किल लिमिटेड द्वारा 57, ट्राईडेंट बुधनी द्वारा 51, पोलिनीयर पोलूशन द्वारा 04, आईसेक्ट रायसेन द्वारा 120 तथा इंसुलेटर एवं इलेक्ट्रीकल्स द्वारा 105 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डीपीएम श्री एम राजा सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Similar News