रेलवे स्थानक पर पटरी से उतरी मालगाड़ी
शेगांव रेलवे स्थानक पर पटरी से उतरी मालगाड़ी
डिजिटल डेस्क, शेगांव. यहां के रेलवे स्थानक पर प्लैटफॉर्म क्रमांक दो डाउन मार्ग पर लुपलाईन क्र. दो पर भुसावल से बडनेरा की ओर जा रहे मालगाड़ी की अंतिम गार्ड की बोगी समीप एक बोगी के चारों पहिए पटरी पर से नीचे उतर गए। यह घटना तुरंत ध्यान में आने से शेगांव रेलवे स्थानक के स्टेशन मास्टर पीएम पुंडकर, परिवहन निरीक्षक मोहन देशपांडे, आरपीएफ शेगांव के एपीआय डा. विजय सालवे ने तुरंत आदि कर्मचारियों को साथ लेकर डाऊन मार्ग की यात्री रेलवे ट्रेनों को किसी भी तरह की दिक्कत न आए इस बारे में दखल ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार १४ जून को सुबह ११ बजकर ५९ मिनट को एक मालगाडी भुसावल से शेगांव मार्गे बडनेरा की ओर डाऊन लाईन पर जा रही थी। शेगांव रेलवे स्थानक पर प्लैटफॉर्म क्रमांक दो के बगल में लूपलाईन क्रमांक दो पटरी पर से इस मालगाडी की एक बोगी के चार पहिए पटरी पर से नीचे उतर गए थें। शेगांव रेलेव स्थानक के परिवहन निरीक्षक ने उसी तरह शेगांव रेलवे स्थानक के प्रबंधक पीएम पुंडकर ने भुसावल में संपर्क कर दुर्घटना राहत गाडी भेजने के बारे में अनुरोग किया। भुसावल से ठीक दो बजकर ५० मिनट को यह हादसा मदद रेलवे ट्रेन इस रेलवे स्थानक पर पहुंची एवं दोपहर ३.१५ मिनिट को पटरी पर से चारो पहिए फिर से पटरी पर लेकर यातायात सुचारू की। अच्छा हुआ इस घटना में किसी भी तरह की अप्रिय घटना एवं कोई घायल हुआ नहीं। इस काम के लिए शेगांव रेलवे स्थानक के परिवहन निरीक्षक मोहन देशपांडे ने विशेष प्रयास किए।