वि.स.पोहरी के सभी अभ्यर्थी प्रेक्षक को व्यय लेखों की जानकारी दें

वि.स.पोहरी के सभी अभ्यर्थी प्रेक्षक को व्यय लेखों की जानकारी दें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 10:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 24 पोहरी से चुनाव लड़ रहे समस्त अभ्यर्थी संबंधित व्यय प्रेक्षक को संधारित व्यय लेखों का निरीक्षण कराए। व्यय प्रेक्षक 23 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर पोहरी में उपस्थित होकर व्यय लेखों का निरीक्षण करेंगे। अभ्यर्थी नियत समय एवं स्थान पर व्यय लेखों की जानकारी के साथ स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहें। विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1751 की धारा 77(1) के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियाँ सम्मिलित है) अभ्यर्थी अथवा उसके एजेन्ट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किए गए सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। व्यय लेखा नियत समय और स्थान पर नहीं करने की स्थिति में विधिक उपबंध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 171(झ) के तहत कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है।

Similar News