परियोजनओं को गुणवत्ता के साथ ससमय कराएं पूर्ण: डीएम

भदोही परियोजनओं को गुणवत्ता के साथ ससमय कराएं पूर्ण: डीएम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-22 12:42 GMT
परियोजनओं को गुणवत्ता के साथ ससमय कराएं पूर्ण: डीएम


डिजिटल डेस्क, भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षत में मंगलवार को ‘‘सर्वाेच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम’’ एवं 50 लाख रुपए से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की ‘मासिक समीक्षा बैठक’ कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें डीएम ने बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को लम्बित सभी विकास कार्याे एवं परियोजनओं को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा में बोरिंग की भौतिक लक्ष्य 27 के सापेक्ष भौतिक प्रगति शत्-प्रतिशत एवं आवंटित धनराशि 44.50 लाख के सापेक्ष वित्तीय प्रगति 90 प्रतिशत है। ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान स्थानीय स्तर पर भुगतान होने वाले सरकारी विभागों के विद्युत बकाया का अद्यतन विवरण फरवरी प्रगति माह तक प्रेषित विजक रूपया 712.63 लाख के सापेक्ष वसूली का प्रतिशत 79.03 है। निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर समय सीमाा में लम्बित आवेदन की संख्या 8 है। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुद्धीकरण योजनान्तर्गत प्रगति प्रतिशत 88.01 है।

लोक निर्माण विभाग के कुल 13 सेतु निर्माण कार्यो में 2 कार्य पूर्ण कर लिए गये है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। दीर्घ सेतु (गजिया) के अन्तर्गत समस्त रजिस्ट्रीय का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा सेतु के जौनपुर साइड में आरई वाल का कार्य प्रगति पर है। जनपद में बाबतपुर कपसेटी भदोही मार्ग पर कपसेठी परसीपुर रेलवे स्टेशन के  मध्य रेल उपरीगामी सेतु का निर्माण प्रारम्भ है। रेलवे विभाग से सम्पर्क करते हुए जीएडी गठन की कार्यवाही प्रगति पर है। पशुधन विभाग की समीक्षा में निराश्रित गोवंशों को अनुमानित संख्या के सापेक्ष  110.03 प्रतिशत संरक्षित किया गया है। पशु टीकाकरण कार्यक्रम के वार्षिक लक्ष्य 171700 के सापेक्ष कर्मिक प्रगति 169321 (98.61 प्रतिशत) है। मुख्यमंत्री निराश्रित, बेसहारा गोवंशों सहभागिता योजना के प्रारम्भ से सूपुदर्गी के लक्ष्य के सापेक्ष कर्मिक उपलब्धी 62.39 प्रतिशत है। कुल गोवंशी एवं महिसवंशी पशुओं की संख्या के सापेक्ष एयर टैगिंग करा दी गयी है

 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सकों की उपलब्धता एवं माह में निरीक्षणों की संख्या 95 है। निरीक्षण के दौरान 4 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। जिनता वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मॉगा गया है। प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (आयुष्मान भारत-गोल्डल कार्ड) कुल लाभार्थियों की संख्या के सापेक्ष 44.94 प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाये गये है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूष नसबन्दी के वार्षिक लक्ष्य 32 के सापेक्ष 21 एवं महिला नसबन्दी के लक्ष्य 4700 के सापेक्ष 3525 की प्रगति सुनिश्चित की गयी है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 10 लक्षित मोबाइल हेल्थ टीमों के सापेक्ष 3 पूर्ण एवं 7 अपूर्ण है। महाराजा चेतसिंह चिकित्सालय में बल्ड बैंक बी0एस0यू0 के क्रियाशीलता है। जननी सुरक्षा योजना में फरवरी माह तक कुल संस्थागत प्रसवों का प्रतिशत 98.32 है तथा कुल भुगतान प्राप्त लाभार्थियों का प्रतिशत 98.70 है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर की वित्तीय प्रगति 99.81 एवं भौतिक प्रगति 97 प्रतिशत है। ग्राम पंचायत में भवन निर्माण की स्थिति लक्ष्य 303 के सापेक्ष 291 पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। शेष में 4 प्लिथ स्तर 6 छत स्तर एवं 2 प्लास्टर स्तर पर है। प्रधानमंत्री शहरी योजना में क्रमिक प्रगति 66.89 प्रतिशत एवं ग्रामीण में 94 प्रतिशत है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन महिला समूह के अध्यक्ष के सापेक्ष 91.86 प्रतिशत की लक्ष्य सुनिश्चित की गयी है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 94.46 प्रतिशत आवास पूर्ण हो गये है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत लागनवाड़ी पेयजल योजना हेतु व्यय 17 प्रतिशत एवं भौतिक प्रगति 50 प्रतिशत है।    

मासिक समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, ग्राम विकास विभाग, नामामि गंगे एवं जिला पूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग, श्रम विभाग, के विभिन्न आयामों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। 
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष कुमार चक, परियोजना निदेशक मनोज कुमार राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार, समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव, जिला उद्योग अधिकारी हरेन्द्र प्रताप, प्रशिशु उप जिलाधिकारी अभय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वरधर द्विवेदी, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्याम जी, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News