ट्रकों से डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
ट्रकों से डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सीधी। ट्रकों का नोजल तोड़ उससे डीजल चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए किया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीजल चोरी की जानकारी मिलने के बाद कई दिनों से आरोपी पुलिस की नजरों से बच रहे थे।
बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं एसडीओपी अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में 13 सितंबर को अशोक कुमार मिश्रा पिता गोविंद प्रसाद मिश्रा निवासी परासी के द्वारा मड़वास पुलिस को सूचना दी गई कि बल्कर क्रमांक एमपी 53 एचए 2202 बिगड़ी हालत में टिकरी के पास जंगल में खड़ा है। जिससे कुछ लोग डीजल चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक प्रीत साकेत हमराह स्टाफ लेकर पुलिस मौके पर पहुंचीं, जहां से तीन बदमाश कुछ डीजल लेकर फरार हो चुके थे एवं अन्य 3 दीपक यादव पिता महाबली यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बैसहिया, रमेश कुमार पिता राम लाल यादव उम्र 21 वर्ष निवासी पोखरा थाना बहरी एवं प्रेम शंकर पिता दिनेश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी तरिहा थाना कमर्जी जिला सीधी को गांव वालों की सहायता से एवं स्वयं की टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। बदमाशों द्वारा लाए गए मैजिक वाहन क्रमांक एमपी 66 टी 1358 को जप्त कर थाना लाया गया जिसमें पांच डिब्बा रिंच पाना सटक पाईप इत्यादि रखा था। जब डीजल चोरों द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रक के ड्राइवर ने ही हमको बुलाया था एवं हम इसी प्रकार की चोरी करते हैं। 8 सितंबर को भी मझिगवां निवासी सिद्धार्थ सिंह पिता संजय सिंह के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 2133 एवं एक अन्य ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 9333 ग्राम नदहा मेन रोड के पास खड़ी थी जिससे नोजल का बोल्ट ढक्कन तोड़कर अज्ञात चोर लगभग 300 लीटर डीजल चोरी कर ले गए हैं। जिसमें मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी थी। उक्त मामले के संबंध में भी जब चोरों से पूछा गया तो उन्होंने चोरी करना कबूल किया। जिसके पश्चात तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एक अन्य मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे चोरी के आरोपी धीरू यादव पिता शिवनाथ यादव उम्र 21 वर्ष निवासी भदौरा को भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करते हुए जेल दाखिला कराया गया है।