दो जीप की भिड़ंत में चार घायल, मिली तलवार

कान्हींवाड़ा के कामता गांव के पास की घटना दो जीप की भिड़ंत में चार घायल, मिली तलवार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-14 08:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। कान्हींवाड़ा थाना अंतर्गत कामता गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो जीप आमने सामने टकराकर पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल है। घटना में एक जीप से तलवार और बेसबॉल के तीन डंडे  मिले हैं जिसमें सवार जीप चालक पर आम्र्स एक्ट और शेष छह के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपियों ने तलवार और बेसबॉल के डंडे किस उद्देश्य से रखे थे।

ये है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिनोतिया निवासी यादव परिवार के लोग जीप क्रमांक  एमपी 04 बीसी 0295 से लखनवाड़ा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे कामता गांव के पास पहुंचे तभी सामने से बिना नंबर की आ रही जीप से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन पलट गए। हादसे में हिनोतिया निवासी सूरज यादव हिनोतिया,काजल यादव,आशा यादव और छाया यादव घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

तलवार मिलने से हड़कंप

हिनोतिया परिवार के लोगों की जीप जिससे टकराई थी उसमें से एक तलवार और बेसबॉल के तीन डंडे बरामद हुए। हादसे में जीप चालक बरघाट निवासी शशांक शेंडे गंभीर रूप से घायल हो गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है जबकि उसके साथ के हर्षित  पिता प्रीतम मेश्राम (21),सतेंद्र पिता नंदकिशोर तुरकर (22),अभिषेक  पिता अशोक राजपूत (26),दीपक पिता गुलाब सिंह मेश्राम (19) ,शुभम पिता डालसिंह तेकाम (20) और संतोष पिता नरेश सूर्यवंशी (23) के खिलाफ धारा 151/107,16 का प्रकरण कायम किया गया।
 

Tags:    

Similar News