पालकमंत्री राठोड़ बोले - पोहरादेवी की भांति शिरपुर जैन का भी सर्वांगीण विकास
बनेगी स्मार्ट सिटी पालकमंत्री राठोड़ बोले - पोहरादेवी की भांति शिरपुर जैन का भी सर्वांगीण विकास
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जैन समाज की काशी शिरपुर जैन में शासन की ओरसे विकास के लिए अधिकाधिक निधि उपलब्ध करवाकर पोहरादेवी की भांति शिरपुर जैन का भी सर्वागिण विकास किए जाने का प्रतिपादन जिले के पालकमंत्री संजय राठोड ने किया । शिरपुर जैन को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर शासन के प्रयासरत होने की जानकारी भी उन्होंने दी ।शिरपुर जैन के पारसबाग में नुतन चौमुखी श्वेतांबर जैन मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 26 जनवरी से प्रारम्भ हुआ है और शुक्रवार 28 जनवरी को जिले के पालकमंत्री तथा राज्य के कैबिनेट मंत्री ने यहां पर भेंट देकर आचार्यश्री व संताें के दर्शन लेकर उनके साथ चर्चा भी की । इस अवसर पर आचार्य भगवंत श्री यशोविजयसुरीश्वरजी महाराजा, अंतरिक्ष श्वेतांबर तिर्थक्षेत्र विकास प्रणेता व नुतन चौमुखी श्वेतांबर जैन मंदिर के निर्माता पंन्यास प्रवर श्री विमलहंस विजयजी महाराजा, प.पू. भक्तीयोगाचार्य श्रीमद विजय यशोविजयसुरीश्वरजी महाराजा, प.पू. स्वाध्यायप्रेमी आचार्य श्रीमद् विजय राजपुण्यसुरीश्वरजी महाराज, प.पू. ध्यानसाधनाप्रेमी, प.पू. श्रीमद श्रृतरत्नविजयजी महाराजा, प.पू. प्रवचन प्रभावक आचार्यदेव श्रीमद विजय जिनसुंंदरसुरीश्वरजी महाराजा, प.पू. आचार्यदेव श्री हंसकिर्तीविजय सुरीश्वरजी महाराजा, प.पू. आचार्यदेव श्रीमद भव्यकिर्तीविजय सुरीश्वरजी महाराजा, पंन्यास प्रवर प.पू. श्री परमहंसविजय महाराज, प.पू. श्री कुलवर्धनविजयजी महाराजा, प.पू. श्री विरागरत्नविजयजी महाराजा समेत श्वेतांबर जैन साधू महाराज, महासतीजी व साध्वीवृंद आदि उपस्थित थे ।
पंन्यास प्रवर विमलहंसविजयजी महाराज ने शिरपुर तिर्थक्षेत्र के विकास को लेकर पहल करने का आव्हान पालकमंत्री राठोड से किया तो पंन्यास प्रवर परमहंसविजयजी महाराज ने जिस प्रकार पोहरादेवी तिर्थक्षेत्र के विकास को लेकर आपने नेतृत्व किया उसी प्रकार जैन समाज की काशी शिरपुर जैन तिर्थक्षेत्र विकास के लिए पहल करने की बात कही । जिस पर पालकमंत्री संजय राठोड ने शिरपुर जैन के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार के कटिबध्द होने की बात कहते हुए बताया कि देश व राज्य सरकार तिर्थक्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देने के लिए इमानदार प्रयास कर रहे है । राज्य के पर्यटन मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने शिरपुरजैन के विकास के लिए कैबिनेट की बैठक में अपने साथ चर्चा किए जाने की बात भी उन्होंने कही । जल्द ही शिरपुर में स्वयं के सानिध्य में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास की दिशा निश्चित कर शिरपुर नगरी को स्मार्टसिटी बनाने की बात भी पालकमंत्री राठोड ने कही ।
संस्थान की ओर से रमेश जवेरी, ललितभाई धामी, दिलीप शाह, कांतीलाल बरडिया, प्रकाशचंद रायसोनी, किशोर रायसोनी, मनिष संचेती, पारसमल गोलेच्छा, शिखरचंद बागरेचा, निलेश सोमाणी, अशोक पारेख, मुकेश वर्धन, जितु खंबाती, हसमुख शाह, मनिष शाह, भवरलाल वेदमुथा, शैलेश कोठारी, रमेश मोदी, महेंद्र मोदी, रमेश चावला, वैभव शाह, राजु शाह, मुकेश कोरडिया, आतिष शाह, नितीन वोरा, सिध्दार्थ शाह, अभय शेठ, किशोर रायसोनी, डा. संतोष संचेती, निखील कुसूमगर, एड. राजेंद्र कोठारी, जितेंद्र छाजेड, राजेंद्र खिवसरा, मनोज सिंगी, व्यवस्थापक अशोक भन्साली, बाबूराव बोराटे, जयदिप कोठारी, पंकज बरडीया, कौशल जैन आदि प्राणप्रतिष्ठा समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति में पालकमंत्री संजय राठोड का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया । साथही पंन्यास प्रवर श्री विमलहंसविजयजी महाराज व आचार्य जिनसुंदरसुरीश्वरजी महाराजा के हाथों श्री अंतरीक्ष पार्श्वनाथ भगवंत की प्रतिमा भेंट दी गई । इसके अलावा पूर्व जिप अध्यक्ष दिलीपराव जाधव का भी संस्थान की ओर से सत्कार किया गया ।